तुफान मेल न्यूज, आनी
आनी के हरिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने “केंद्रीय बजट 2024- 2025” पर व्याख्यान आयोजित किया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. रजनीश कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर विनोद कुमार भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेविका योगेश्वरी ने मंच का संचालन किया । तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय कुमार ने वैज तथा एनएसएस कैप पहनाकर अतिथियों को सम्मानित किया। स्वयंसेविका शालू भारती ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रो. रजनीश कुमार ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय बजट 2024-25 के विषय में शाब्दिक और व्यावहारिक रूप से स्पष्टीकरण सहित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।

उन्होंने केंद्रीय बजट में युवाओं के लिए निर्धारित विभिन्न योजनाओं और उनसे संबंधित लाभों पर प्रकाश डाला । स्वयंसेवकों को बजट के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। इस सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। अंत में कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. रजनीश कुमार का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ से धन्यवाद किया एवं भविष्य में भी स्वयंसेवकों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।