तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें विडियो,,,,
प्रदेश सरकार दे रही अवैध कटान करने वाले ठेकेदार को सरंक्षण, दोषी अधिकारी ही कर रहे अपने अधीन हुए कार्य की जाँच : शौरी
बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा बंजार के शुराग-शिल्ह वन में हरे पेड़ों के अवैध कटान के मामले का खुलासा होने के बाद से यह मामला पूरे प्रदेश में खूब सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है।

वन विभाग द्वारा सबंधित वन मंडल के डीएफ़ओ व अन्य कनिष्ठ अधिकारियों से मामले की जाँच की जा रही है। अब वन अधिकारियों द्वारा की जा रही जाँच की रिपोर्ट में केवल 18 पेड़ों के अवैध कटान की बात कही गई है। जबकि विधायक ने मौक़े व

डिपो का वीडियो जारी कर हरे पेड़ों का भारी मात्रा में कटान का मामला उजागर किया था। बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने आज वीडियो जारी कर कहा कि सरकार इस मामले में असंवेदनशीलता जग ज़ाहिर हो गई है। विभाग द्वारा जाँच का जिम्मा उन अधिकारियों को दिया गया है जो की इस बेहद गंभीर मामले में चार्जशीट होने चाहिए थे। सरकार दोषी अधिकारियो को ही मामले को दबाने व औपचारिकता कर ख़ानापूर्ति का अवसर दे रही है।

विधायक ने यह भी कहा है कि इस पूरे मामले के मुख्य अभियुक्त ठेकेदार को कांग्रेस सरकार द्वारा ITI कुल्लू की प्रबंधन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। इससे पता चलता है कि उक्त व्यक्ति कांग्रेस का पदाधिकारी है व सरकार में कितनी रसूख़ रखता है। विधायक ने बंजार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि ठेकदार कांग्रेस का एक बरिष्ठ नेता है इसीलिए बंजार कांग्रेस द्वारा मामला उजागर होने के अगले दिन ही मेरे ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया। बंजार कांग्रेस के पदाधिकारी मामले में चुप्पी धारण किए हुए हैं व उल्टा जनहित की आवाज़ के विरुद्ध टिप्पणी कर रहे हैं। विधायक ने कहा है कि सरकार को पूरे मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी या अखिल भारत वन सेवा के अधिकारियों से जाँच करानी चाहिए। यदि सरकार मामले की सही व संतोषजनक जाँच नहीं करती है तो वे बड़े जनआंदोलन से गुरेज़ नहीं करेंगे।