तुफान मेल न्यूज,आनी
आनी खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश ने सोमवार को पीपल के पौधे का रोपण किया । यह पौधा रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी तथा एनएसएस के बच्चों की अगुवाई में स्कूल परिसर के साथ लगाया गया।

इस कार्य में सर्व प्रथम यहाँ मंत्रोच्चारण से भूमि पूजन किया गया। उसके बाद विधिवत रूप से पीपल के पौधे को रोपित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार के द्वारा भूमि पूजन कर पीपल का रोपण किया गया।
कुंगश क्षेत्र में यह पौधा अभी तक कहीं पर नहीं लगाया गया। पीपल के इस पौधे का रोपण कुंगश क्षेत्र के लिए एक नई मिसाल है। जमा दो स्कूल कुंगश की प्रवक्ता बिपा वर्मा ने इस पौधे को स्कूल में गमले में तैयार किया था. जिसका आज प्रधानाचार्य के कर कमलों द्वारा इस पवित्र त्यौहार के दिन इस पवित्र पौधे का विधिवत्त रोपण किया गया।

खुशी के इस पावन दिवस पर स्कूल में बच्चों को हलवा प्रसाद भी बांटा गया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार. प्रवक्ता उमाशंकर दीक्षित विज्ञान अध्यापक सुशील कुमार. स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य शरण दास. जगदीश कुमार. श्यामलाल. कविता ठाकुर. बीना ठाकुर . प्रेमलता. दुनी चंद तथा एनएसएस के बच्चे शामिल थे।