तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।
देवप्रस्थ साहित्य एवं कला संगम कुल्लू द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में अटल सदन कुल्लू के संगोष्ठी कक्ष में 18 मार्च 2023 को दोपहर 1 बजे देवप्रस्थ साहित्य एवं कला संगम कुल्लू द्वारा संकलित एवं इंडिया नेटबुक्स नोएडा द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘हिमाचल प्रदेश में दियाली और फागली की लोकपरंपरा’ नामक पुस्तक एवं डॉ सूरत ठाकुर द्वारा लिखित तथा प्रकाशन संस्थान दिल्ली द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘हिमाचल प्रदेश की जनजातीय लोकसंस्कृति’ नामक पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। पुस्तक का लोकार्पण उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक और अनुस्वार पत्रिका के मुख्य संपादक डॉ संजीव कुमार को वाल्मिकी काव्य शिखर सम्मान, डॉ लालित्य ललित को क्षेमेंद्र व्यंग्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। देवप्रस्थ साहित्य एवं कला संगम के अध्यक्ष तोबदन और महासचिव डॉ सूरत ठाकुर ने बताया कि
पुस्तक विमोचन के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रदेश तथा जिला भर के कवि भाग लेंगे। समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
अटल सदन कुल्लू में 18 को होगा दो पुस्तकों का विमोचन
