तुफान मेल न्यूज, सुंदरनगर.
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बीएसएल पुलिस थाना के तहत सुंदरनगर के नरेश चौक मे , एक कार की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हुई है। जिसमें कार चालक घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार एक कार बीएसएल कॉलोनी से भोजपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान जब कार नरेश चौक के पास पहुंची तो आगे से आ रहे एक ट्रक के साथ कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिस कारण कार चालक घायल हो गया।घटना के बाद कार चालक को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कार चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने के लिए पुलिस ने चालान किया है। डीएसपी सुंदरनगर ने मामले की पुष्टि की है।