Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,भुन्तर
हरियाली रोपने को सुबह तड़के ही समिति की टीम पहुंच जाती हैं ऊंची पहाड़ी पर
तूफान मेल न्यूज,भुंतर। भुंतर सुधार समिति सामाजिक कार्यों में बहुत ही सराहनीय भूमिका निभा रही है। समिति ने 18 जुलाई को पार्वती वन मंडल के हुरला रेंज के भुईन – ठेला की पहाड़ी में लगभग 150 पौधे आरोपित किए।
जिसमें वन विभाग, ग्लोवल विलेज स्कूल हुरला, प्रेस क्लब कुल्लू व भुंतर का भरपूर सहयोग मिला। भुंतर सुधार समिति के सदस्य उसी दिन से लगातार उन पौधों की देखेरेख में लग गए। सुखे से बचाने के लिए समिति की टीम कंधों पर पानी उठाकर पौधों को सिंचाई के लिए जंगल तक पहुंचा रही है। उसी के साथ पौधारोपण की मुहिम को भी लगातार जारी रखा है । जहां हिमाचल प्रदेश सरकार ने 30 जुलाई को शिमला में 75वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव की शुरूआत की । उसी दिन भुंतर सुधार समिति के सदस्यों ने भूईंन – ठेला की ऊंची पहाड़ियों में सुबह तड़के 5 बजे ही पौधारोपण शुरु कर दिया और सैंकड़ों पौधे रोपित किए। समिति के मेंबर सुबह- सुबह ही पौधारोपण के इस नेक कार्यो को निपटा देते हैं ताकि उनकी दिनचर्या में कोई फर्क न पड़े। वहीं सुबह मौसम भी ठंडा होता है जो पौधों के लिए बहुत अच्छा होता है। भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि सामाजिक कार्यों के लिए समिति के सभी मेंबर दिल से जुड़े हैं और भरपूर सहयोग मिल रह है । समिति ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर हरियाली रोपने की एक मुहिम छेड़ी है । भूईंन ठेला की ऊंची पहाड़ी को हराभरा करने को प्रतिदिन पौधारोपण किया जा रहा हैं। समिति के मेंबर एक अच्छी सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। समिति द्वारा खाली धरती पर दियार, बान, चूली, दाडू, पॉपुलर, आदि के पेड़ लगाए जा रहे हैं। वहीं यादगार के तौर पर एक पीपल का पेड़ भी रोपित किया गया। पौधों की देखभाल के लिए भी समिति के सदस्य समय निकाल रहे है और उन्हें जरूरत पड़ने पर पानी भी दिया जाता है । जब बारिश होती है तब थोड़ा राहत मिल जाती है। मेघ सिंह कश्यप ने कहा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हम सभी को आगे आना होगा और जहां भी खाली धरती है वहां पर पेड़ पौधे लगाने होंगे । उन्होंने कहा कि पृथ्वी को हरा भरा करना होगा सभी देख रहे हैं हिमाचल प्रदेश का तापमान कितना बढ़ गया हैं लोग गर्मी से बेहाल हैं । इस तरह की गर्मी तो पंजाब, हरियाणा और दिल्ली राजस्थान में होती है । लेकिन आज हिमाचल के लोग भी गर्मी से उबल रहे है । वहीं बादल फटने की घटना भी लगातार घट रही है । कहीं ना कहीं पर्यावरण के साथ हो रही छेड़छाड़ के ही परिणाम है । इसलिए हमें पर्यावरण की ओर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा । अगर जान है तो जहान है क्योंकि पौधों के बिना मानव जीवन असंभव है इसलिए सभी को वनों को बचाने के लिए उनकी सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने में अपना योगदान दें साथ ही जंगलों को आग लगने से भी बचाएं।