तुफान मेल न्यूज,आनी 5 जुलाई।
– क्षेत्र के आराध्य देवता बैहनी महादेव सेंकड़ों देवलुओं संग आनी के दौरे पर आये हैं। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष फकीर चंद वर्मा. तारा चंद वर्मा.लाल सिंह वर्मा,मिलाप वर्मा ने कहा कि जिला शिमला .मंडी. तथा आउटर सिराज क्षेत्र के लोगों की देवता बेहनी महादेव के प्रति अधिक आस्था है। वर्षों बाद आनी दौरे पर आए देवता बैहनी महादेव का न्यू बस स्टैंड वर्मा रेजिडेन्सी होटल परिसर में पधारने पर भव्य स्वागत किया गया ।

देवता झूमते हुए वर्मा रेजिडेन्सी में बैठे और सभी को प्रसाद वितरित किया गया । भक्त रमिला वर्मा,शशि मल्होत्रा,पलवी शर्मा,बबली सूद.रुबीना शर्मा. सुषमा सूद आदि महिलाओं ने देवता बेहनी महादेव के समक्ष शीश नवाकर उनसे आश्रिबाद प्राप्त किया।

कारदार लाभ सिंह ठाकुर ने बताया कि देवता आनी वासियों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देने आये हैं। इसके बाद देवता लाव लशकर के साथ गांव चनाबाग के लिए रवाना हुए । जहां पर देवता रात्रि धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे। 6 जुलाई को गांव चनाबाग में देवता का झाड़ा एवं देववाणी आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।