तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
उपायुक्त तोरुल एस रविश की अध्यक्षता में बचत भवन कुल्लू में कुल्लू जिला के सभी नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों के अधिकारियों और सभी उपमंडलाधिकारियों से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया I

बैठक में सभी नगरों में ठोस कचरा एवं प्लास्टिक कचरा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की गयी I उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को यथाशीघ्र उपयुक्त स्थानों का चयन तथा कूड़ा प्रबंधन संयंत्र लगाने के लिये निर्देश दिये I

बैठक में अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार, जिला परियोजना अधिकारी दलीप ठाकुर तथा परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी प्रवीण कुमार उपस्थित रहे I