तुफान मेल न्यूज, सोलन
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे हर दिन हो रहे हैं। ऐसा ही मामला जिला सोलन में हादसा पेश आया है, एक पिकअप गाडी ने साढे तीन साल के बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे को सिर पर गहरी चोट आई और मौके पर ही बेहोश हो गया।
घायल बच्चे को तुरंत उसी पिकअप में सोलन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में पिकअप चालक 29 वर्षीय सुनील कुमार, निवासी आईटीआई सोलन, के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार एक प्रवासी महिला राधा देवी अपने दो छोटे बच्चों के साथ अपने भाई राजवीर के क्वार्टर गई थी। इस दौरान वापस आते हुए सोलन से कुमारहट्टी जाने वाली लेन पर सोलन की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने साढे तीन साल के बच्चे को टक्कर मार दी। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई
हादसा:पिकअप ने साढे तीन साल के बच्चे को मारी टक्कर, हुई मौत
