हिम आंचल टैक्सी यूनियन के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी

Spread the love

चार पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में, 19 को होगा मतदान
तूफान मेल न्यूज, मनाली।

हिम आंचल टैक्सी ओपरेटर यूनियन मनाली के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। आज नामंकन पत्र भरने का अंतिम दिन था। प्रधान, उप प्रधान, महासचिव को कोषाध्यक्ष के चार पदों के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं। हालांकि पूरी स्थिति 12 मार्च को नाम बापसी के बाद ही होगी लेकिन बड़ी यूनियन के चुनावी विगुल बजट ही पर्यटन नगरी मनाली का माहौल गर्मा गया है। 12 मार्च को नामांकन के बाद 19 मार्च को मतदान होगा। यूनियन के लगभग 2500 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 20 मार्च को परिणाम निकलते ही यूनियन की नई कार्यकारिणी गठित हो जाएगी। सह सचिव व प्रेस सचिव का चयन चुनाव प्रक्रिया के बाद सर्व सम्मति से किया जाएगा। प्रधान पद के लिए पूर्ण चन्द पोहलु, राज कमल राजा, फतेह चन्द सिंटू व किरण कुमार किरनु ने नामांकन पत्र भरा है। उप प्रधान के लिए पूर्ण चन्द शाहरुख, दुर्गा दास, किरण कुमार किरनु ने जबकि महासचिव के लिए किशोरी लाल व मेहर चन्द संदीप ने अपना नामंकन भरा। कोषाध्यक्ष के लिए नरेश ठाकुर, राम शरण, भूमि प्रकाश, कृष्ण देव, तेज राम, कूर्म दत्त व नीरज ने नामांकन पत्र भरे। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए चुनाव कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में प्रेम कारवां, मोहन ठाकुर, कुंज लाल राणा, हरी राम ठाकुर, राजीव करवा, पवन ठाकुर सदस्य बनाए गए हैं।
चुनाव कमेटी के सदस्य प्रेम कारवां व मोहन ठाकुर ने बताया कि आज नामंकन भरने का अंतिम दिन था। 12 मार्च को नाम बापसी है। उसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। 19 मार्च को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!