Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
लाहुल स्पीति के लोगों को जल्द ही बीएसएनएल की 4G सुविधा उपलब्ध होगी। बेहतर इंटरनेट और अच्छी मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए लाहुल में 23 और स्पीति 38 बीएसएनएल के 4G टॉवर लगने जा रहे हैं। इन टॉवरों का निर्माण इसी वर्ष पुरा किया जाना है। उधर,लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि हाल ही में उनकी बीएसएनल के डीजीएम शिमला उपेंद्र पाठक व अन्य उच्च अधिकारियों से बैठक हुई है जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि लाहौल स्पीति में बेहतर इंटरनेट सुविधा और मोबाइल कनेक्टिविटी लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए नए 61 टॉवर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में नए 4G टावर लगाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है लाहौल स्पीति के दूरदराज क्षेत्रों में अब जल्द ही मोबाइल फोन की घंटियां जहां बस्ती सुनाई देंगी वहीं यहां के लोग हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा से भी जुड़ेंगे। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उनका यह प्रयास है कि लाहौल स्पीति के हर क्षेत्र में लोगों को मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ-साथ बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो साथ ही साथ स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए भी वे जल्द से जल्द घाटी में हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाहुल में 23 और स्पीति में 38 बीएसएनएल के 4G टावर जहां लगाए जाने हैं वहीं उन्होंने जिला प्रशासन को भी यह शख्स रूप से आदेश दिए हैं कि सभी टावरों के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाली भूमि के लिए बीएसएनएल के अधिकारियों को सहयोग करें और जल्द से जल्द एफआरए के मामले निपटाएं। यहां बता देंगे लाहौल स्पीति के अधिकतर क्षेत्रों में जहां बीएसएनल का सिग्नल उपलब्ध नहीं है वहीं इंटरनेट व्यवस्था का भी घाटी में खस्ताहाल है। ऐसे में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान घाटी के मतदाताओं से यह वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही और उनके जीतते ही वे प्राथमिकता के आधार पर लोगों को बेहतर दूरसंचार व्यवस्था उपलब्ध करवाएंगे खासकर छात्रों के लिए इंटरनेट की सुविधा प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जाएगी इस फेहरिस्त में अपना वादा पूरा करते हुए लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने काम शुरू कर दिया है और लाहौल स्पीति के लिए बीएसएनएल के 61 नए 4G टॉवरों के निर्माण को प्रदेश सरकार से मंजूरी दिला दी है।