तुफान मेल न्यूज, शिमला।
देखें वीडियो,,,,
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के चुनावों की कॉउंटिंग से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस ब्रीफ में बताया की अब तीनों निर्दलीय विधायक कृष्णलाल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा विधानसभा के सदस्य नहीं रहे। और उन्होंने कहा की तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को अपने सदस्यता से इस्तीफा दिया था और 23 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।आने वाले छह महीने में हिमाचल प्रदेश के तीन अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होंगे। विधानसभा सचिवालय के सचिव ने इस्तीफे मंजूर होने की पुष्टि की है। इस्तीफे मंजूर होने के बाद अब तीन विधानसभा क्षेत्रों नालागढ़, देहरा व हमीरपुर में उपचुनाव होंगे।