तुफान मेल न्यूज, मंडी।
जिला मंडी के उपमंडल बालीचौकी-सुधराणी सड़क के फागुधार में एक कार 500 मीटर गहरी खाई जा गिरी।
इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को निकालने का कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार करीब 12:00 बजे सुधराणी से बालीचौकी की तरफ आ रही थी। इस दौरान फागुधार के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
कार के खाई में लुढ़कने से पंचायत प्रधान समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
500 मीटर गहरी खाई में एक कार के गिरने से तीन लोगों की मौत
