फुटेज में पुलिस को मिले अहम सुराग
पंजाब पुलिस के साथ भी किया जा रहा लगातार संपर्क
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। ज़िला कुल्लू के मणिकरण में रविवार देर रात हुए तोड़फोड़ मामले में कुल्लू पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। तो वहीं मणिकरण और कसोल के इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इन फुटेज में कुल्लू पुलिस को कुछ अहम सुराग हासिल हुए हैं जिसके आधार पर अब पुलिस जल्द ही शरारती तत्वों की पहचान कर लेगी। वहीं पुलिस के द्वारा पंजाब पुलिस के साथ लगातार संपर्क किया जा रहा है ताकि आरोपी यहां से फरार होकर पंजाब निकल गए होंगे।

उन पर भी पंजाब पुलिस के सहयोग से कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस तोड़फोड़ की घटना में जहां 1 दर्जन से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़े गए तो वहीं कई लोगों के साथ भी मारपीट की गई। इतना नहीं आरोपियों ने कई घरों के शीशों को भी पत्थरों से तोड़ डाला। कुछ दिनों तक घाटी में माहौल भी तनावपूर्ण रहा लेकिन अब के आम जनता के सहयोग से घाटी में माहौल शांतिपूर्ण हो रहा है और यहां पर पर्यटकों का आना भी लगातार जारी है।

गौर रहे कि बीते रविवार को यहां पर फागली मेला मनाया जा रहा था और कुछ शरारती तत्व माता के मंदिर में नाच रही महिलाओं के बीच घुस गए। जिस पर स्थानीय लोगों की उन लोगों के बीच बहस हो गई और थोड़ी देर बाद यह बहस मारपीट में बदल गई। सोमवार को सूचना मिलते ही सीपी एस सुंदर ठाकुर, डीसी कुल्लू मणिकर्ण पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। वहीं एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। ऐसे में अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। ताकि उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।