जय देवता गोहरी युवक मंडल होली उत्सव समाप्त
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। जय देवता गोहरी युवक मंडल का होली उत्सव रथ मैदान में समाप्त हुआ है। इस अवसर पर विभन्न प्रतियोगिताओं आयोजन हुआ। नग्गर खंड प्रधान संघ के प्रधान रोहित वत्स धामी ने जहां इसका शुभारंभ किया वहीं नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने इस आयोजन का समापन्न किया

इस अवसर पर युवक मंडल के प्रधान नितिन कुमार,उपप्रधान राज कुमार,सचिव रामेंद्र कुमार,शिवा,खेम सिंह आदि सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि व विशेष अथितियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। जबकि युवक मंडल व विभन्न महिला मंडलों ने रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लिया। जबकि कुल्वी फैशन शो के अलावा लोकल कलाकारों ने खूब धमाल मचाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण महंत ने जय गोहरी देवता युवक मंडल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी संस्कृति को जीवित रखने के वेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि होली उत्सव में इस तरह की विभन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी सराहनीय है।

इससे जहां प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है वहीं सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहता है और युवाओं को नशे से दूर रखने में भी इस तरह के कार्यक्रम सहयोग करते हैं। समापन्न अवसर नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।