Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
संध्या में पंचायत समिति अध्यक्षा विजय कंवर रहीं मुख्यातिथि
तुफान मेल न्यूज,आनी
चार दिवसीय जिला स्तरीय आनी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली फोक सिंगर किशन वर्मा. पॉल सिंह. डाबे राम कूल्लवी और टविंकल ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से खूब धमाल मचाया। संध्या में बॉयस् ऑफ हिमालय तथा रेडियो व दूरदर्शन के ए ग्रेड कलाकार किशन वर्मा ने अपनी एल्बम के मशुहर गीत गाकर सबको नाचने पर मजबूर किया।
जिसमें उन्होंने “तेरा मेरा प्यार अडिए.. “. ” मुंजी रै लाणे काछु.. “.” मेरी साहिबुए.. “.” ठाँडे पाणी आगे… “.” कांडा चुटा.. ” तथा 33 मिलियन वियुज के साथ सबसे पंसंदीदा पहाड़ी गीत ” पिंक प्लाजो.. ” आदि की दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को झूमाया।
वहीं सगेती नाटी फेम लोग गायक पॉल सिंह ने भी अपनी बेहतरीन नाटियों से संध्या में खूब रंग जमाया और दर्शकों से वाहवाही लूटी।
उन्होंने अपनी एलबम के चर्चित गीत. ” लागी हांडदी रिनुए तू आनी रै बजारा.. “. ” धारा पारा री सगतड़िये.. “.” शुण् मेरिये झेचिये.. “.” मत निकडे घुमदी.. ” गीतों के अलावा भजनू मेटा तथा खेगसू माता की नाटी की बेहतरीन प्रस्तुति से मेले की पहली संध्या में पहाड़ी लोक संस्कृति की खूब छटा बिखेरी और दर्शकों सहित अतिथियों को नाचने पर मजबूर किया।
संध्या में कुल्लुवी गायक डाबे राम कुल्लूवी ने भी अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को झुमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने चर्चित गीत ” निर्मंडे री पीपली…” ” ओ सुमित्रा.. ” सहित अन्य कई पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति से संध्या में खूब रंग जमाया। वहीं संध्या में पहाड़ी अदाकारा ट्विंकल के मंच पर आते ही पंडाल सिटियों से गूँज उठा। ट्विंकल ने ” मेरी झूरिये नारने बनाये…” . ” रूट संग रोहणी हो…”. “इसा ग्राएँदेया लम्बडा…” ” म्हारे देशा रा दिल…” तथा ” करी लेनी करी लेनी पहाड़ाँ री सैर.. ” आदि पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति से संध्या में खूब रंग जमाया।
पहली सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय लोक कलाकार प्रभा. बैशाली गुप्ता. विवेक ठाकुर. इंदुराज. देव नेगी.रमेश सराजी. उषा शर्मा. सतीश बिक्की. शारदा शर्मा. राधा. किरण. तथा अक्षय राठी आदि ने भी पहाड़ी गीतों से सबका मन मोहा। मेले की पहली रात्रि सांस्कृतिक संध्या में कव पंचायत समिति आनी अध्यक्षा विजय कंवर ने बतौर मुख्यतिथि और बीडीसी सदस्य आत्मा राम. संदीप ठाकुर.आशा ठाकुर व रामीली देवी के अलावा अन्य सदस्य विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
मेला कमेटी ने सभी अतिथियों को शाल. व बैच पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए।संध्या में मेला कमेटी के अध्यक्ष लाल सिंह. उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर. सचिव विनोद कटोच. बालकराम. श्याम लाल शर्मा अमर ठाकुर. आशा देवी. अनुराधा. रूमा देवी. तथा भगत राम व राजू. तथा ताबे राम सहित मेला कमेटी सभी सदस्य शामिल थे।