तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
भारतीय किसान संघ की कुल्लू जिला इकाई की बैठक संघ कार्यालय अखाड़ा बाजार में हुई।बैठक में पुरे जिला भर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि की सभी कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं को लेकर जागरूक रहें। और जिम्मेदार नागरिक बने। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री हरिराम पवार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारतीय किसान संघ भी मतदाताओं को अपने मत के प्रति जागरूक करने तथा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए समाज में जाकर मतदाताओं को प्रेरित करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच में जाकर मतदाताओं को राष्ट्रीय हित में अपना मत प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। आज की इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मंडी विभाग के माननीय सह विभाग प्रमुख राजीव करीर जी भी उपस्थित रहे। भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री उमेश ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला मंत्री रमेश ठाकुर ने कहा अभी देश में सम्मान आचार संहिता जैसे नियम की जरूरत है। और हमारा मत हमारे आने वाली पीढ़ीयो की दिशा और दशा को निर्धारित करेगा।इसीलिए चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग ले और राष्ट्रहित सर्वोपरि को ध्यान में रखकर अपने मत का प्रयोग करें।बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर, जिला महिला प्रमुख डिंपल ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम ठाकुर, भुंतर खंड अध्यक्ष गहर सिंह, मंत्री प्रेमजीत जी, नगरखंड अध्यक्ष हरिश्चंद्र राणा, राजेश तनवर सदस्यता प्रमुख अमर ठाकुर, पूर्ण ठाकुर,बंजार खंड महिला प्रमुख कांता देवी, मधु ठाकुर, डोमा देवी डॉक्टर चैतन्य ठाकुर गौ सेवा प्रमुख,डोलमा देवी, सतपाल सहकारिता प्रमुख,मोहर सिंह इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।