तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कुल्लू जिला में ख़ुशी की लहर है। स्नोर वैली स्कूल बजौरा की छात्रा प्रदेश में प्रथम स्थान पर आई है जबकि दो अन्य छात्र टॉप 10 में आए हैं। प्रथम स्थान पर छाया चौहान आई है।
इस कारण स्कूल में खुशी का माहौल है और प्रधानचार्य पूर्ण ठाकुर सहित स्टाफ भी गदगद है।
विस्तृत समाचार
स्नोर वेली बजौरा की छात्रा छाया ने प्रदेश में किया टॉप,3 अन्य छात्राएं भी आई टॉप टेन में
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इस परिणाम में जमा दो के परीक्षा परिणाम में जिला कुल्लू से स्नोर वैली बजौरा स्कूल की छात्रा छाया चौहान ने विज्ञान विषय मे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्रा छाया थाची बंजार की रहने वाली है।
छाया के पिता पाल सिंह किसान है और माता साउनीं देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत है। छात्रा छाया ने जानकारी देते हुए बताया कि वह इसके बाद
यूनिवर्सिटी से बी टेक करेगी, और सिविल सर्विस में जाना उनका लक्ष्य है। छात्रा छाया ने प्रदेशभर के युवाओं से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें। इसके साथ ही स्कूल की तीन अन्य अरुहि सांभर ने प्रदेशभर में पांचवा स्थान, समृद्धि ने आठवाँ स्थान और अनुकृति कटोच ने नौवा स्थान हासिल किया है। इसमें छाया चौहान ने प्रथम स्थान हासिल कर 494 अंक लिए है। इसके साथ ही अरुहि सांभर ने प्रदेशभर में पांचवा स्थान हासिल कर 489, समृद्धि ने आठवाँ स्थान कर 486 और अनुकृति कटोच ने नौवा स्थान हासिल कर 485 अंक हासिल किए है। वही, स्नोर वैली स्कूल बजौरा के प्रधानाचार्य पूर्ण चंद ठाकुर ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों ने खूब मेहनत की थी और इसी मेहनत के बलबूते आज 4 छात्राओं ने प्रदेश में टॉप हासिल किया है। इसके अलावा लगघाटी के डूघीलाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कोमल ने आर्ट्स विषय मे 500 में से 483 अंक लेकर प्रदेश भर में झटका आठवां स्थान हासिल किया है।
स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता ने इस उपलब्धि के लिए कोमल को बधाई दी है। वही, आर्ट्स विषय मे भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर की छात्रा अदिति ने भी 500 अंक में 482 अंक हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया है। कॉमर्स विषय मे भारत भारती स्कूल ढालपुर के छात्र सुशांत ने 500 अंक में 476 अंक हासिल कर आठवां स्थान हासिल किया है।


कैसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट….?
सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org पर जाएं
होम पेज पर ‘Results’ लिंक पर क्लिक करें
यहां ‘HPBOSE 12th Result’ लिंक पर क्लिक करें
अब अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें
आपका 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा
अब आप अपनी प्रोविजनल मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं
बिना इंटरनेट के ऐसे चेक करें रिजल्ट …
इसके अलावा विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन में SMS ऐप खोलें और अपना एचपी 12वीं परीक्षा रोल नंबर टाइप करें। फिर SMS को 56263 पर भेज दें। इसके बाद SMS के रूप में आपके फोन पर आपके अंक प्राप्त हो जाएंगे।