तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,
हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं अन्य कई भागों में बारिश हुई है। अटल टनल रोहतांग समेत लाहौल घाटी में बर्फबारी हो रही है। रात भर से जारी बर्फबारी से लाहौल के साथ कुल्लू मनाली में ठंड बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सैलानियों को टनल की तरफ आवाजाही नहीं करने की हिदायत दी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। यहां हल्की बारिश दर्ज की गई है। ताजा बारिश-बर्फबारी से राज्य में सोमवार सुबह 10:00 बजे तक तीन नेशनल हाईवे व 66 सड़कें यातायात के लिए प्रभावित रहीं। राज्य में 38 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित चल रहे हैं। उधर दोपहर एक बजे बाद से जिला मुख्यालय कुल्लू में मूसलाधार बारिश जारी है।