Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
बंजार विधानसभा विधायक सुरेंद्र शौरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को दी चुनौती
तुफान मेल न्यूज,सैंज
बंजार विधानसभा क्षेत्र की भाजपा की टीमें बूथ स्तर पर मोदी की नीतियाँ व मोदी की गारंटी को जन जन तक पहुंचाने पर कार्यकर्ता घर घर जा रहे है। सैंज घाटी मे विधायक सुरेंद्र शौरी भी कार्यकर्ता के साथ चुनावी अभियान जारी रखते हुये।सैंज मे उन्होंने ने आपने निजी प्रेस विगप्ति मे कहा आयुष्मान भारत योजना केंद्र की मोदी सरकार और हिमकेयर योजना पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार की बड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं थी, जिनके द्वारा गरीब से गरीब व वंचित व्यक्ति भी बिना एक पैसा खर्चे उच्च स्वास्थ्य सेवाओं को प्राप्त कर अपना और अपने परिवार की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से मुक्त रहता था। पंरतु प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इन योजनाओं को लगभग बंद करने की कगार पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना की लगभग 300 करोड़ की अदायगी ना होने के कारण निजी स्वास्थ्य संस्थान इलाज करने से पीछे हट रहे हैं और केवल आईजीएमसी शिमला की ही करोड़ो रूपए की देनदारी सरकार पर है। उन्होंने कांग्रेस के मंडी लोक्सभा प्रत्याशी विक्रमादित्य को नसीहत देते हुए कहा कि इधर उधर की बातें छोड़ वे इन अति आवश्यक योजनाओं पर अपना पक्ष रखे की क्या वे कांग्रेस सरकार द्वारा इन योजनाओं को बंद करने के पक्ष में हैं। यदि पक्ष में नहीं हैं तो आज तक इन योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने में आप ने आवाज क्यों नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह पहले गरीबों के 300 करोड़ दिलाएं फिर बात करें।
उन्होंने कहा देश भर में मोदी सरकार के दस वर्षों की कामयाबी व लोक लुभावनी नीतियों के चलते एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। ऐसी स्थिति में हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों व विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस को ढूंढ कर भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। जिन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किया जा रहा है, वो भी अपने को बली का बकरा समझ कर चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को चुनाव में उतारा जा रहा था, लेकिन कंगना रणौत को भाजपा का टिकट मिलते ही प्रतिभा सिंह ने हार के डर से चुनाव न लड़ने का फैसला लिया और मजबूरी में विक्रमादित्य को इस चुनाव के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बली का बकरा बनाया गया। इसी तरह हमीरपुर लोकसभा सीट से पहले सतपाल रायजादा को उम्मीदवार बनाया जा रहा था जैसे ही रायजादा लोकसभा क्षेत्र की जमीन सुधी तो उन्होंने भी अपने पांव पीछे कर लिए और तो और इस चुनाव के लिए जिन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को उतारना चाहा तो उन्होंने भी हार सामने देखते लोकसभा चुनाव लड़ने से अपने कदम पीछे खींच लिए।