तुफान मेल न्यूज, ऊना
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे हर दिन हो रहे है ऐसा ही मामला जिला ऊना में पेश आया है
ऊना के अंब के धुसाड़ा में एचआरटीसी बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में कार चालक की जान चली गई है। इसके अलावा बस में सवार चालक-परिचालक सहित कई यात्री जख्मी हुए हैं।
मृतक की पहचान विनोद कुमार(41) पुत्र बंशीलाल निवासी टकारला के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार , हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (HP 73A 5041) हरिद्वार से चंबा की तरफ जा रही थी। इस दौरान धुसाड़ा में तेज रफ्तारी से आ रही कार ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार चालक-परिचालक सहित घायल यात्रियों को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में बस चालक निगेश कुमार ने बताया कि कार चालक विनोद कुमार की लापरवाही की वजह से यह हादसा पेश आया है। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है।