Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,आनी देवभूमि जलोड़ी क्षेत्र का प्रसिद्ध वार्षिक कोट मेला धूमधाम से मनाया गया। देवता कोट भझारी के सानिध्य में ग्रामीण मेला 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मनाया गया। देवता शेषनाग के कारदार भागेराम राणा ने कहा कि मेला हर वर्ष गांव कोट के प्रांगण तथा मेला मैदान में मनाया जाता है। मेले में विशेष रूप से जलोड़ी क्षेत्र की देवी माता प्रकौट . सैंकड़ों देवलुओं संग शामिल हुई।
मेले दोनों देवी देवताओं का भव्य मिलन हुआ. जिनका स्थानीय मेला कमेटी ने देव परम्परा अनुसार भव्य स्वागत किया। इस दौरान पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर. देव नृत्य ने सबका मन मोहा। जबकि ग्रामीणों की सयुंक्त नाटी ने लोक संस्कृति की खूब अनुपम छटा बिखेरी। वहीँ महिला मंडलों. युवा मंडलों और सांस्कृतिक दलों के लोकनृत्य ने मेले में आए लोगों का खूब मन मोहा।
कारदार भागे राम राणा ने बताया कि देवता कोट भझारी तथा देवी माता प्रकौट के दर्शन करने तीन दिनों तक लोगों का ताँता लगा रहा। 25 अप्रैल वीरवार को भी दोनों देवी देवताओं का अलौकिक मिलन हुआ। मंदिर कमेटी ने दोनों देवी देवताओं के साथ आये सभी देवलुओं को भंडारा भी दिया। पहाड़ी गीतों व लोकनृत्य से मेले में धूम रही । देवी माता परकोट के कारदार कर्म सिंह ने बताया कि देवी देवताओं के प्रति आउटर सिराज की जनता की अटूट आस्था व अपार श्रद्धा है। गांव के हर घर से इस मेले मे लोग शामिल होते है। देवी देवताओं की विदाई के साथ कोट ठिर्सू मेला सम्पन्न हुआ।