तुफान मेल न्यूज, ऊना
जिला ऊना के भटोली में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को 12.13 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान तुषार चंद्र निवासी भोरंज जिला हमीरपुर व निखिल निवासी बल्ल, जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना मैहतपुर की टीम भटोली बैरियर पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक मारूति कार को जांच के लिए रोका गया और चालक से दस्तावेज मांगे। चालक ने जैसे ही दस्तावेज निकालने के लिए गाड़ी का डैशबोर्ड को खोला, तो डैशबोर्ड में दस्तावेज के साथ एक पॉलोथीन का लिफाफा साथ बैठे व्यक्ति के पांव के पास गिरा। तलाशी लेने पर लिफाफे से 12.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है।