20 युवतियों ने रैंप पर दिखाए हुस्न के जलबे
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
कुल्लू में होने वाले राज्य स्तरीय पीपल जातर मेले में होने वाली स्प्रिंग क्वीन-2024 प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को हुए ऑडिशन में युवतियों ने अपने हुस्न के जलबे बिखेरे। ऑडिशन में 20 युवतियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रैंप पर कैटवॉक किया।

मंगलवार को स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन रखा गया था। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल के द्वारा 20 में से 15 का चयन किया गया। इस दौरान ग्रूमर शाइना ठाकुर ने प्रतिभागी युवतियों को रैंप पर चलने के गौर सिखाये। वही निर्णायक मंडल में सुमन बोध और जहान्वी ने प्रतिभागियो की प्रतिभा का निरिक्षण किया। आपको बता दे की नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा बिमला महंत ने अपने कार्यकाल के दौरान यह निशुल्क प्रतियोगिता का आगाज किया था। जिसमे भाग लेने वाली युवतियो का पूरा शुल्क नगर परिषद द्वारा उठाया जाता है।