तूफान मेल न्यूज मणिकर्ण। मणिकर्ण हुड़दंग मामले को लेकर बैठक शुरू हो गई है। राम मंदिर प्रांगण के सामने सीपीएस सुंदर ठाकुर,डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग,एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा इस बैठक में शामिल है और गांव के सभी लोग वहां मौजूद है। मणिकर्ण में मामला पूरी तरह से शांत है और लोग दोषियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
सीपीएस सुंदर ठाकुर पहुंचे मणिकर्ण,हुड़दंग मामले में बैठक शुरू
