तुफान मेल न्यूज,आनी
आनी क्षेत्र के कृष्ण मन्दिर ठाकुर मुरलीधर में पिछले 9 दिनों से चल रहे श्रीमदभागवत कथा का बुधबार् को अतिथि देवताओं की विदाई के साथ विधिवत समापन हो गया। नौ दिनों तक चले इस भव्य धार्मिक आयोजन में कथावाचक आचार्य ज्ञानचंद शर्मा ने भक्तों को श्रीमदभागवत कथा का संपूर्ण सार बताया और संसारिक मोहमाया से हटकर.

अपने जीवन को सदमार्ग पर चलाकर. सनातन संस्कृति को बचाये रखने पर बल दिया। श्रीमदभागवत कथा क़े अंतिम दिन पूर्णाहुति पर बुधवार को प्रदेश सरकार क़े लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने ठाकुर मुरलीधर के मन्दिर में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी शिमला के अध्यक्ष अतुलशर्मा. जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू के अध्यक्ष सेसराम आजाद. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष युपेंद्रकांत मिश्रा. पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बंसीलाल. महिला कांग्रेस अध्यक्षा आनी सरोजवाला . युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश ठाकुर. पूर्व बीसीसी अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जलोडी ज़ोनल अध्यक्ष बेली राम शर्मा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महासचिव आनी अजय गोस्वामी के अलावा डोला सिंह. अनूप ठाकुर. तथा मंगतराम सहित अन्य कई पार्टी कार्यकर्ता.

पंचायती राज प्रतिनिधि तथा देवता के कारकुन. मन्दिर कमेटी व श्रीमदभागवत कथा आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने मुख्यातिथि मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य सभी अतिथियों को सुफला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने श्रीमदभागवत कथा की विधिवत पूर्णाहुति के लिए स्थानीय मन्दिर कमेटी. कारकून तथा आयोजन समिति सहित समस्त जनता को बधाई दी और कहा कि धर्म कर्म व अनुष्ठान से हमारी देवसंस्कृति निहित है। हमारा ग्रामीण समाज देवी देवताओं की मान्यता पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र क़े विकास को आगे बढ़ाना सरकार का दायित्व है और इस तरह क़े धार्मिक अनुष्ठानों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में श्रीमदभागवत कथा एक बार अवश्य श्रवण करना चाहिए। क्योंकि यह पावन कथा मनुष्य से सभी दुःखों को दूर करती है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हमें अपने गांव व मंदिर में धार्मिक आयोजन में सहयोग देना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण भी हमें यही संदेश देते है कि सनातनधर्म ही हमारा जीवन है। देवी- देवताओं की पूजा आराधना करनी जरूरी है। जो कथा श्रवण करता है उसके दु:ख दर्द दूर हो जाते है। बताते चलें कि इस धार्मिक कार्यक्रम की सफलता के लिए जहाँ सेकडों लोगों ने अपने अपने सामर्थ्य अनुसार यथासंभव सहयोग दिया. वहीं भक्त फकीरचंद गोस्वामी ने आयोजन की पूर्णाहूति के लिए अपनी तरफ से 21000 रूपये. प्रमोद शर्मा ने 11 हजार रुपये तथा कुठेला बेलीराम ठाकुर क़े समस्त परिवार ने 51 हजार रुपये की सहयोग राशि ठाकुर मुरलीधर को भेंट की है।