तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला कुल्लू के तहत भुंतर में एक 19 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मामला भुंतर थाने के तहत बुधवार को सुबह उस समय सामने आया जब पुलिस थाना भुंतर को सूचना मिली कि भुंतर बस अड्डे के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दया राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर अपने कब्जे में लिया।

थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद सभी साक्ष्यों को मध्यनजर रखते हुए मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एसपी डाक्टर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि मृतक की पहचान 19 वर्षीय पुष्कर निवासी छोटा भूइन के रूप में हुई है। युवक की मौत किन कारणों से हुई, इस का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। प्रथम दृष्टया से पता चल रहा है कि युवक ने कोई दोहरा नशा किया होगा और नशे की ओवरडोज से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस द्वारा जांच जारी है।