Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं। हलांकि इस बात की पुष्टि नहीं है और न ही CM सुक्खू फिलहाल इस पक्ष में हैं लेकिन BJP की उम्मीदवार कंगना रणौत की काट तलाशनी है तो इसमें महेश्वर सिंह फिट बैठते हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस का एक वुद्धिजीवी वर्ग इस पक्ष में हैं। लेकिन अभी यह फायनल नहीं हुआ है और एक-दो दिन में कुछ भी हो सकता है। अभी कांग्रेस प्रतिभा सिंह को ही मनाने में जुटी है।
उधर भाजपा ने कंगना का जो डैमेज है उसको कंट्रोल करने का भरपूर प्रयास किया है।
मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा की प्रत्याशी कंगना रणौत जहां सोशल मीडिया में ट्रॉल हो रही है वहीं अब भाजपा के भीतर भी उनकी उम्मीदवारी के विरोध की चिंगारी सुलगने लगी है। जिसके चलते अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट मिलने के बाद नाराज चल रहे टिकट के तलबगार नेताओं को मनाने का भाजपा ने क्रम शुरू कर दिया है इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा के वरिष्ठतम नेता एवं पूर्व सांसद महेश्वर सिंह को मनाने उनके निवास सुल्तानपुर पहुंचे थे। दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक मंथन भी हुआ। हालांकि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का क्या नतीजा निकलता है यह अभी भविष्य के गर्भ में है लेकिन जानकारी है कि पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने साफ तौर पर कह दिया है कि पार्टी हाई कमान ने उनसे वादा किया था पार्टी हाई कमान उन्हें भूल गई है। ऐसे में मंडी लोकसभा क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ रखने वाले महेश्वर सिंह का अगला कदम क्या होगा हालांकि यह अभी आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के इस तरह के तेवर ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। जानकारी है कि भाजपा हाई कमान ने कंगना को टिकट देने के बाद यहां से टिकट के तलबगारों को मनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि पार्टी हाई कमान ने मंडी लोकसभा क्षेत्र से किन बातों को ध्यान में रखते हुए यह टिकट दिया है यह पार्टी का अपना विषय है लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा हुई है इस पर पार्टी को जरूर मंथन कर रही है।
जानकारी है कि पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के माध्यम से भाजपा हाई कमान को संदेश भेजकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह फिलहाल जनता के बीच न जाकर घर में चुप ही बैठेंगे।
——- हाई कमान महेश्वर सिंह को दिया वादा ही भूले——
मीडिया को दिए बयान में महेश्वर सिंह ने साफ तौर पर कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट के लिए यह कंडीशन लगाकर मेरा टिकट वापस ले लिया था कि पिता पुत्र में से किसी एक को टिकट मिलेगा। इस दौरान पार्टी हाई कमान ने मुझे वादा किया था अब पार्टी को भी यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि मेरे साथ किए गए उसे वादे का क्या हुआ। पार्टी हाई कमान से आग्रह किया है कि जो कमिटमेंट अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से की जाती है उसे पूरा करना चाहिए।
पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि पार्टी हाई कमान को पुराने लोगों को दरकिनार कर जिन लोगों का पार्टी के लिए ना तो कोई योगदान है और ना ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाने को लेकर संयम से काम लेना चाहिए।
उधर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिर्फ यह बात कहकर इस मामले से कन्नी काट ली है कि इस मामले को लेकर हाई कमान ही बात करेगा।