तुफान मेल न्यूज, शिमला
देखें वीडियो,,,
राजनीतिक उठापटक के बीच हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। चार्टड विमान से दिल्ली से शिमला पहुंचे तीन निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा पहुंचकर अपना इस्तीफा दिया।

निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंपा। निर्दलीयों के अनुसार उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के हित में विधायक पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे। भाजपा की ओर से जल्द टिकट तय होंगे। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है। कहा कि एक-दो दिन में भाजपा की सदस्यता लेंगे। इसके बाद निर्दलीय राज्यपाल से मिलने राजभवन रवाना हुए। निर्दलीयों ने विधानसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात की। उधर विधानसभा अध्यक्ष ने अभी तक इस्तीफे स्वीकारे नहीं है।