तुफान मेल न्यूज, सोलन
भगवान के रंग भी निराले हैं। कई माता-पिता उम्र भर बच्चों के लिए तरसते हैं और किसी परिवार को 1 साथ 3-3 बच्चों की खुशी मिलती है। इन दिनों बद्दी के बिलांबाली लुबाना निवासी रिंकू के घर 3 बच्चों (Triplets) की किलकारियां गूंज रही हैं। भगवान ने एक साथ 2 बेटियां और एक बेटे को रिंकू और उसकी पत्नी अनमोल की झोली में डाला है।

यहां पूरा परिवार बच्चों के जन्म की खुशियां मना रहा है। रिंकू की पत्नी अनमोल ने नालागढ़ के त्रिहान अस्पताल में 3 बच्चों को जन्म दिया। अस्पताल में 5 दिन डॉक्टर वीरेंद्र त्रिहान की निगरानी में रहने वाले 3 नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ हैं।