तुफान मेल न्यूज, शिमला.
शिमला के चौपाल उपमंडल की झिकनीपुल पंचायत में दो मंजिला मकान और फलों के पांच सौ फलदार पौधे आग की भेंट चढ़ गए । आग सडक़ के किनारे से भडक़ी और इसने मकान और बागीचे को अपनी चपेट में ले लिया । बताया जा रहा है कि लोगों ने पहले आग पर काबू पा लिया था,

लेकिन थोड़ी देर बाद चिंगारी फिर भडक़ उठी और तेज हवा चलने से इसने मकान और बागीचे को अपनी चपेट में लेकर देखते ही देखते राख कर डाला । बागीचे में सेब, नाशपाती और प्लम के पांच सौ पौधे पूरी तरह जलकर ख़त्म हो चुके हैं।