तुफान मेल न्यूज, शिमला. राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत बनूटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां खुदाई का काम कर रही जेसीबी मशीन पर अचानक ऊपर से एक साथ मलबा और पत्थर गिर गए। हादसे में 2 युवकों की जान चली गई है।मृतकों की पहचान जेसीबी चालक 23 वर्षीय अनिल पुत्र जोगेंद्र कुमार निवासी बिलासपुर और नेपाली मूल के 22 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, दिदोघाटी नज्द स्टोन क्रशर के पास बनूटी में एक भवन के कंस्ट्रक्शन का काम चला हुआ था। इसी बीच कंस्ट्रक्शन के काम के दौरान खुदाई कर रही जेसीबी मशीन पर भारी मात्रा में मलबा गिर गया। इस दौरान जेसीबी में सवार ड्राइवर और कंडक्टर भी मशीन के साथ ही दब गए।सूचना मिलते मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मलबे में दबे दोनों लोगों को निकाला गया, तब तक एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
हादसा: जेसीबी मशीन पर गिरा मलबा, दो युवकों की मौत
