Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
महिला दिवस की कड़ी में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा अपने अधिकारों को जानें महिलाएं और स्वस्थ समाज निर्माण में दें अहम योगदान
सीआर शर्मा ,आनी
महिलाएं समाज और परिवार का आधार हैं। स्वतंत्रता के पश्चात आज तक महिलाओं ने हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की है। वार्ड सदस्य से लेकर राष्ट्रपति तक के पदों पर आसीन होकर महिलाओं ने आधुनिक समाज के निर्माण में अपनी अतुलनीय भूमिका निभाई है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने आज यह बात आनी में महिला दिवस की कड़ी में आज आयोजित कार्यक्रम में कही।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ ईन्द्र सिंह गर्ग ने की। हिमालयन मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों को जानें और अपने कर्तव्य को पहचानें। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम नरेश वर्मा ने कहा कि समाज निर्माण में महिलाओं की बड़ी भूमिका है
जिसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाएं समाज में व्याप्त लिंग भेदभाव को दूर करने में अपनी अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य का निर्माण महिलाओं और माताओं के हाथ में होता है। बच्चों के अच्छे संस्कार माता द्वारा प्रदान की गई परवरिश पर निर्भर करता है। इसलिए महिलाओं की स्वस्थ समाज के निर्माण की भागीदारी अहम होती है।
नरेश वर्मा ने इस दौरान कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए जो भी कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं उनको हर लाभार्थी महिला तक पहुंचाना प्रशासन का कार्य है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को आश्वासन दिया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों को सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष
सीडीपीओ इंद्र सिंह गर्ग ने इस मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं. आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तथा कर्मचारियों को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में हिमालयन शिक्षा समिति के चेयरमैन रफ्तार ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी.आंगनबाड़ी कार्यकर्ता. सहायिका सहित सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।