तूफान मेल न्यूज,विशेष: भाजपा का मंडी लोकसभा क्षेत्र सीट में पेंच फंस गया है जबकि अन्य तीन सीटों पर स्थिति लगभग तय हैं। माना जा रहा है कि तीन सीटों का एलान आज शाम तक हो जाएगा। कांगड़ा, शिमला और हमीरपुर के टिकट पार्टी ने लगभग फाइनल कर दिए हैं। हमीरपुर से अनुराग ठाकुर का टिकट पक्का है जबकि
शिमला संसदीय सीट से सिटिंग सांसद सुरेश कश्यप का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है। वहीं, कांगड़ा से त्रिलोक कपूर और डॉ. राजीव भारद्वाज में से कोई भी फायनल हो सकता है।

जबकि कांगड़ा से पार्टी डॉ. राजीव भारद्वाज की चर्चा जोरों पर है। डाक्टर राजीव ब्राह्मण नेता है और उस पर दांव खेला जा सकता है। यहां गद्दी नेता त्रिलोक कपूर को भी टिकट की रेस में हैं और देखना यह है कि टिकट गद्दी नेता या फिर ब्राह्मण नेता झटक लेते हैं। लेकिन मंडी सीट अभी तक खामोशी के अंधेरे में हैं। इसका कारण यह है कि पार्टी अभी सिटिंग एमएलए को टिकट देकर विधानसभा में संख्या बल कम नहीं करना चाहता है। इसलिए जयराम ठाकुर पर पार्टी दांव नहीं लगाएगी। यहां से पूर्व प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर की लॉटरी लग सकती है।

जबकि बालीबुड नेत्री कंगना रणौत की भी चर्चा है लेकिन अभी तक भाजपा के स्थानीय नेता ही कंगना की दावेदारी पर सहमत नहीं है।
