तुफान मेल न्यूज, चम्बा
चंबा जिले में चंबा-साहो मार्ग पर बालू के पास भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन होने से मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। लगातार पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के चलते विभाग सड़क बहाली काम शुरू नहीं कर पाई है। जानकारी के अनुसार, बालू के पास पहाड़ी दरकने से सड़क पर वाहनों की आवा जाही बन्द हो गयी है. हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त पहाड़ी दरकी उस दौरान सड़क से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था। अगर वाहनों की आवाजाही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि बताया कि जल्द ही सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया जाएगा