Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा आगामी सोमवार को बचत भवन के बहुउद्देशीय हॉल में ज़िला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का भव्य आयोजन करवाया जा रहा है। इस विशेष आयोजन में युवाओं को समाज में उनकी भूमिका और योगदान के महत्व पर जोर दिया जाएगा।
उपायुक्त कुल्लू, सुश्री तोरुल एस रविश इस कार्यक्रम की मुख्यतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी, जबकि पुलिस अधीक्षक कुल्लू, डॉ कार्तिकेयन गोकुलचन्द्रन विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस आयोजन को लेकर नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक, डॉ लाल सिंह ने उत्साह के साथ जानकारी साझा की।
इस युवा संसद में मुख्यतः ‘माय भारत’ पोर्टल पर युवाओं के पंजीकरण, लोकतंत्र में नारी शक्ति की अहम भूमिका, ‘वोकल फॉर लोकल’ की अवधारणा, वर्तमान समय में मोटे अनाजों की प्रासंगिकता, और लोकतंत्र में मतदाता के योगदान जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज के निर्माण में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।
इसी के साथ डॉ लाल सिंह ने बताया कि इस आयोजन में कुल्लू जिले के सभी खंडों के युवक मंडल और महिला मंडल के सदस्य सक्रिय भागीदारी करेंगे। इससे न केवल विभिन्न समुदायों के युवाओं के बीच एकजुटता और सहयोग की भावना मजबूत होगी, बल्कि यह उन्हें समाज के विकास में अपनी भूमिका को पहचानने का एक मंच भी प्रदान करेगा।
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने और समाज के सभी क्षेत्रों में उनके सक्रिय योगदान को बढ़ावा देने के लिए ज़िला के युवाओं के साथ अलग अलग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इसी के साथ इस युवा संसद कार्यक्रम के माध्यम से, युवाओं को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने और नेतृत्व की भूमिका में आगे आने की प्रेरणा मिलेगी।