Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,
दुनिया की सबसे मुश्किल डेसर्ट रैली को कुल्लू के हैपी वर्मा ने पूरा किया है। यह रैली अबू-धाबी में आयोजित हुई।
हैप्पी वर्मा डेसर्ट चलेंज़र बाईक रेली को पूरा करने बाले उत्तर-भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हैपी ने उतरी भारत का नेतृत्व किया।
लगवेली के युवा हेप्पी वर्मा ने इस खेल को कंप्लीट करके दुनिया भर में कुल्लू का नाम रोशन किया है। यह रैली छह दिनों तक चली। यह रैली दुनिया की सबसे मुश्किल रैलियों में एक है।
विस्तृत समाचार:-
कुल्लू के हैपी वर्मा ने की दुनिया की सबसे मुश्किल डेजर्ट रैली पूरी तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। दुनिया की सबसे मुश्किल डेजर्ट रैली को कुल्लू के हैपी वर्मा ने पूरा किया है। यह रैली अबू-धाबी में आयोजित हुई। हैप्पी वर्मा डिज़र्ट चलेंज़र बाईक रेली को पूरा करने बाले उत्तर-भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हैपी ने उतरी भारत का नेतृत्व किया। लगवेली के युवा हेप्पी वर्मा ने इस खेल को कंप्लीट करके दुनिया भर में कुल्लू का नाम रोशन किया है। यह रैली छह दिनों तक चली। यह रैली दुनिया की सबसे मुश्किल रैलियों में एक है। हैपी वर्मा ने बताया कि उत्तरी भारत में इस तरह की खेलों को सरकारी स्पोट नहीं मिलता है जबकि साउथ इंडिया में ऐसी रैली को सरकार सहयोग करती है। उन्होंने कहा कि इस रैली में भाग लेने के लिए 25 लाख से अधिक की धनराशि लगती है। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल चैंपियनशिप के कई खिलाड़ी यहां मौजूद है लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें आगे बढ़ने के लिए कोई योजना नहीं है। इससे पहले हैपी हिमालय कार व मोटरसाइकिल रैलियों में भाग ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि अबु धावी में आयोजित यह चैंपियनशिप रेत के पहाड़ों को चीरते हुए दुनिया की सबसे मुश्किल रेस है।