तुफान मेल न्यूज़ कुल्लू
जिला लाहुल स्पीति पुलिस के लिए गर्व का विषय है कि जिला लाहुल स्पीति पुलिस ने जिला के कठिन भोगौलिक व मौसम की विषम परिस्थितियों में भी आधुनिक तकनीक का उत्कृष्ठ उपयोग कर e – पुलिसिंग द्वारा आम जनता को प्रभावी रुप से पुलिस की सुविधा उपलब्ध करने के लिए स्थापित प्रोजेक्ट “अनिमेष नेत्रम” के लिए पूरे देश भर में SKOCH Award के लिए प्रथम स्थान हासिल किया है। समस्त जिला पुलिस परिवार एवं स्थानीय लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं
:- मयंक चौधरी (भा. पु.से)पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल एवं स्पिति