Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्युज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,
कुल्लू की 11 महिला पत्रकार आवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित,साहित्य उत्सव में मिला सम्मान महिलाओं को सम्मानित करना पुरुष को अधिक पुरुष बनाती है बोले,शेखर पाठक कुल्लू। साहित्य उत्सव कुल्लू के अंतिम दिन जहां जिला कुल्लू के हरिपुर में माइंड स्केप आर्ट गैलरी का शुभारंभ हुआ वहीं जिला की 11 महिला पत्रकारों को आवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। इस दौरान यहां अभिव्यक्ति का संगम कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।
प्रसिद्ध राष्ट्रीय साहित्यकार,पर्यावरणविद एवं पद्मश्री शेखर पाठक कार्यक्रम के मुख्यातिथि थे। जिला की 11 महिला पत्रकारों को शेखर पाठक के हाथों आवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया।
इस दौरान महिला पत्रकार कमलेश वर्मा जिन्होंने विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता की है,प्रसिद्ध पत्रकार एवं थियेटर कलाकार रेणुका गौतम,प्रसिद्ध एंकर एवं टीवी रिपोर्टर आशा डोगरा,विभिन्न समाचार पत्रों में लेखनी का लोहा मनवा चुकी नीना गौतम,
विभिन्न समाचार पत्रों में लोहा मनवा चुकी एवं इंग्लिश रिपोर्टर लवलीन थरमाणी,तेजतर्रार नवोदित पत्रकार अनुरंजनी गौतम,टीवी एंकर पूजा ठाकुर,सैंज से स्टीक एवं निर्भीक पत्रकार सपना शर्मा,नवोदित टीवी एंकर पूजा कश्यप व प्रेस क्लब की नन्ही ब्रेंड एंबेसडर कल्पना ठाकुर को आवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी साहित्यकारों,लेखकों ,कवियों व बुद्धिजीवी वर्ग ने सभी महिला पत्रकारों को बधाई दी।
इस अवसर पर शेखर पाठक ने कहा कि महिलाओं को सम्मानित करना पुरुष को अधिक मनुष्य बनाती है। कलाएं संवाद करती है संवाद ही देश और समाज को आगे ले जाने का सामर्थ्य रखती है। नदी को अपना सामान लेने दें। इस अवसर पर प्रधान प्रेस क्लब कुल्लू धनेश गौतम ने प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने सभी सम्मानित महिला पत्रकारों को बधाई दी। इस अवसर पर प्रेस क्लब के कार्यकारी महासचिव जसपाल सिंह पाल,सुरेश शर्मा,संतोष धीमान,किशन श्रीमान,गणेश गन्नी आदि उपस्थित रहे। जबकि माइंड स्केप आर्ट गैलरी की संचालिका डाक्टर संजू पाल ने सभी का स्वागत किया।