तुफान मेल न्यूज, चम्बा
चम्बा भरमौर-पठानकोट हाईवे पर तुन्नूहट्टी बैरियर पर पुलिस ने सरकारी बस में सवार एक व्यक्ति से 382 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान हरि सिंह निवासी चुराह के रूप में हुई है। यह मामला चुवाड़ी थाने में दर्ज किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक डलहौजी हेमंत ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी छानबीन की जा रही है।
382 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
