देखें वीडियो,,नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से जेकेएम युवा मंडल शिरढ़ द्वारा HIV-AIDS जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

तुफान मेल न्युज,कुल्लू

देखें वीडियो,,,,,

नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से जेकेएम युवा मंडल शिरढ़ द्वारा HIV-AIDS जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें शिक्षा एवं सम्प्रेषण अधिकारी निर्मला महन्त विशेष अतिथि रहें। जिन्होंने जानकारी देते हुए यह कहा कि HIV-AIDS एक ऐसा संक्रमण है जो विभिन्न प्रकार से एक दूसरे तक फैलता है। उन्होने गांव वासियों को इसके अंतर्गत Awareness कार्यक्रम HIV-AIDS से होने वाले हानिकारक रोग, सक्रमण और इसके इलाज के बारे में अवगत करवाया और इसके फैलने वाले कारको के वारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि HIV और AIDS अलग – अलग है। उन्होने इससे बचने की जानकारी दी। कहा कि सभी लोगों को ऐसे Awareness campaign में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

इसी बीच जेएमके युवा मंडल के प्रधान गणेश ने जानकारी देते हुए कहा कि इस HIV-AIDS Awareness का सफल आयोजन जिला नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू के द्वारा गांव शिरढ़ से किया गया। जिसने गांव के विभिन्न लोगो, महिला मंडल, बुजुर्ग, युवक मंडल के सदस्य, दिवान, मुकुल, भोहित, अनुज अभिषेक के साथ साथ मोहित, तेज राम, विष्णु, जोगिन्द्र, चेत पादित्य, कृष्णगोपाल, दीपक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!