मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से संपन्न
तुफान मेल न्युज,आनी.विकास खंड की बुच्छेर पंचायत के अंतर्गत गाँव खादवी में क्षेत्र के अधिष्ठाता देव चजाई नाग पूरे विधि विधान के साथ नए भव्य एव्ं अलौकिक मन्दिर में विराजमान हो गए । नए मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित पूजा पाठ व हवन यज्ञ का धार्मिक आयोजन गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। इस अलौकिक नजारे को देखने के लिए खादवी में हजारो लोग शामिल हुए।

लोगों ने देवता के समक्ष माथा टेककर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के समापन पर आनी क्षेत्र के युवा समाज सेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्थानीय मन्दिर कमेटी व आयोजन समिति ने उन्हें सुफला भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने इस धार्मिक आयोजन की सफलता के लिए सभी को बधाई दी और आयोजन के लिए अपनी ओर से यथा संभव राशि प्रदान की। इस मौके पर उनके साथ कारदार संतोष.
भडारी भूपेंद्र के आलवा भागी राम. प्रताप सिंह .मंजू.
योग राज तथा नेगी ठाकुर सहित कई करकुन मौजूद रहे।