तुफान मेल न्युज, मंडी.
मनाली, पंडोह, चण्डीगढ़ फोरलेन पर मंडी व पंडोह के बीच छः मील के समीप पहाड़ी दरकने से बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा गिरने से यहां काम कर रही मशीन ,आपरेटर दबा मलबे में दब गयी है.

हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे पेश आया। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही एनएचएआई, केएमसी कंपनी, प्रशासन और पुलिस का बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया है। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। वाहनों को मंडी से कुल्लू वाया कटौला होकर शिफ्ट कर दिया गया है.