टैक्सी ऑपरेटरों ने डीसी कुल्लू से रखी मांग
तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू। जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के बस अड्डा के साथ टैक्सी स्टैंड में इन दिनों अवैध रूप से कब्जा किए जा रहे हैं। जिससे टैक्सी आपरेटरों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में अवैध कब्जों को हटाने की मांग को लेकर टैक्सी ऑपरेटर का प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला। वहीं उन्होंने डीसी से मांग रखी कि जो भी टैक्सी स्टैंड की भूमि पर अवैध कब्जे कर रहा है उसे तुरंत हटाया जाए और उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाए। टैक्सी ऑपरेटर तरुण का कहना है कि बीते कई सालों से वह यहां पर टैक्सी को पार्क कर रहे हैं और प्रशासन के द्वारा ही यह भूमि टैक्सी स्टैंड के लिए चयनित की गई है।

लेकिन अब धीरे-धीरे टैक्सी स्टैंड की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे किए जा रहे हैं जिससे टैक्सियों को पार्क करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर इस तरह से अवैध कब्जों को नहीं हटाया गया तो 1 दिन टैक्सी स्टैंड में टैक्सी के लिए भी जगह नहीं मिलेगी। टैक्सी ऑपरेटर तरुण का कहना है कि इससे पहले भी वे कई बार प्रशासन के समक्ष इस समस्या को लेकर मिल चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में टैक्सी ऑपरेटरों का जिला प्रशासन से आग्रह है कि वह जल्द से जल्द इस जगह का निरीक्षण करें और जिन जिन लोगों के द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं। उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए।