Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
बिजली महादेव रोपवे के विरोध में विशाल धरना जमकर हुई सरकार के खिलाफ नारेबाजी
बोले:किसी भी सूरत में नहीं लगने देंगे रोपवे
कुल्लू।
बिजली महादेव रोपवे निर्माण के खिलाफ सोमवार को विशाल धरना प्रदर्श हुआ और सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। खराहल व कशावरी फाटी के साथ-साथ देव समाज से जुड़े लोग भारी बारिश में सड़कों पर उतर आए। घाटी के सैंकड़ों लोगों ने रामशिला,अखाड़ा बाजार,सरवरी से होते हुए पैदल मार्च कर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली और रोप वे का कड़ा विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए खूब नारेबाजी की और उन पर रोपवे में कमीशन का आरोप लगाया। यही नहीं देव समाज के विरुद्ध होने का भी आरोप लगाया गया। प्रदर्शनकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि रोपवे को किसी भी सूरत में लगने नहीं देंगें चाहे इसके लिए जान की बाजी क्यों न देनी पड़े। आक्रोशित लोगों ने कहा कि रोपवे रद्द नहीं किया गया तो आंदोलन और भी उग्र होगा और हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे। बिजली महादेव रोप वे संघर्ष समिति के अध्यक्ष सर चंद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बिजली महादेव रोपवे स्थापित करने के लिए फिफ्टी- फिफ्टी का सौदा किया है। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम मरने मिटने के लिए तैयार है लेकिन रोप वे नहीं बनने दिया जाएगा। क्योंकि देवते का ही आदेश है कि रोपवे नहीं चाहिए।
इस मौके पर जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित ने कहा कि क़ुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को डरा धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो मर्जी कर ले परंतु हम डरने बाले नहीं हैं और उनकी मंशा पूरी नहीं होने देंगें। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय से लोग रोपवे का विरोध कर रहे हैं परंतु न तो प्रशासन का अधिकारी और न ही स्थानीय विधायक और सरकार का कोई प्रतिनिधि उनसे बात करने आया है। इससे साबित होता है कि सरकार और स्थानिय विधायक को अपने मुनाफे और कमीशन की चिंता है और लोगों की चिंता नहीं। धरना प्रदर्शन में घाटी के लोगों ने इतना उत्साह दिखाया कि छाता लेकर विरोध प्रदर्शन मे पहुंचे और रोपवे का विरोध किया।
विजली महादेव संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरचंद,संजू पंडित व अन्य ने स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर आरोप लगाया कि वे हमारे आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा हैं। शहर के व्यापारियों ने पिछली बार आंदोलन का सहयोग दिया था लेकिन इस बार व्यापार मंडल को तोड़कर दुकानदारों को तोड़कर एक नया व्यपार मंडल खड़ा कर दिया और व्यापार मंडल में व्यपारियों को दरकिनार कर संस्थाओं को चलाने बाले नेताओं व उनके चमचों को पदाधिकारी बनाया गया है जो विधायक के इशारों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंद व्यपारियों को छोड़कर पूरा व्यपार मंडल के लोग उनके सहयोग में हैं।