कुल्लू जिला में शोक की लहर,माता-पिता का इकलौता था आर्यन
तूफान मेल न्यूज,चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कुल्लू जिला के रायसन गांव के युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। युवक कुल्लू जिला के कांग्रेस नेता,एवं बागबान नेता प्रेम शर्मा का पोता था। जानकारी के अनुसार आर्य शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा चंडीगढ़ DAB कालेज में फायनल एयर का स्टूडेंट था। आज दिन को आर्य शर्मा अपने दोस्त के साथ स्कार्पियो में बैठकर कहीं जा रहा था तो सामने से आ रहे वाहन के साथ जोरदार टक्कर हुई। इस घटना में आर्य शर्मा की मौत हो गई है। आर्य शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और शव को कुल्लू के रायसन गांव ले जाया गया है जहां पैतृक गांव में सोमवार को अंतिम संस्कार होगा। इस घटना से जहां परिवार पूरी तरह से टूट चुका है वहीं पूरे जिला में शोक की लहर है। आर्यन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।