तुफान मेल न्युज, शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चचेरे भाई द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वह नाबालिग लड़की गर्भवती हुई. जानकारी के अनुसार एक चचेरे भाई ने अपनी नबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया और उसे गर्भवती कर दिया है .

वही मामले की शिकायत पीडि़ता ने महिला पुलिस थाना बीसीएस में दर्ज करवाई है। पीड़िता की माँ ने पुलिस को शिकायत में बताया की तीन साल पहले उसके जेठ का बेटा पवन कुमार अपनी बहन को शिमला में अपने रूम को ले गया. जहां पर वह जबरन बेटी से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इससे वह गर्भवती हो गई। पीडि़ता की मां की शिकायत के बाद नाबालिग बच्ची का मेडिकल भी करवाया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस जल्द ही आरोपी पवन कुमार को गिरफ्तार करेगी। उधर, एएसपी कहना है कि पुलिस ने पीडि़ता के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 376(3), 506 आईपीसी एवं पोक्सो एक्ट लगाया गया है.
