तूफान मेल न्यूज,बिलासपुर।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,
सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच द्वारा जिला बिलासपुर में आयोजित राष्ट्रीय एकता अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राजीव कुमार द्वारा लाडली फाउंडेशन जिला कुल्लू की ब्रांड एंबेसडर दिव्यांगना मैहता को सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड -2024 से नवाजा गया।

सर्व धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री इशान अख्तर, राष्ट्रीय सचिव निर्मला राजपूत ने बताया कि सर्व धर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड के लिए लाडली फाउंडेशन जिला कुल्लू की ब्रांड एंबेसडर दिव्यांगना मैहता का चयन किया गया था ।

गौरतलब है की लाडली फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर दिव्यांगना मेहता पिछले कई वर्षों से सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने हेतु एवं खेलकूद एवं धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रही है और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए पूरी दुनिया को संदेश दे रहे हैं।

इसी कड़ी में सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच द्वारा लाडली फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर दिव्यांगना मेहता को सर्वधर्म राष्ट्रीय एकता अवार्ड से सम्मानित किया गया।