तुफान मेल न्युज, कुल्लू.
जिला कुल्लू मुख्यालय के सुल्तानपुर डाकघर में महिला कर्मचारी के द्वारा खाता धारकों के जमा किए गए राशि में गबन की जांच अभी भी जारी है और यह गबन की राशि एक करोड़ 16 लाख रुपए से पार पहुंच गई है। वहीं कुल्लू मुख्यालय के डाक विभाग के द्वारा अपनी ओर से एक टीम का गठन किया गया है।

जो इस गबन की जांच कर रही है। महिला कर्मचारी द्वारा किए गए गबन राशि की डाक विभाग के द्वारा पहले चरण में जो जांच की गई थी उसमें 36 लाख40 हजार रुपए के गबन की बात सामने आई थी। वही 100 अन्य खाताधारको के खाते की जब जांच की गई तो उसमें 80 लाख रुपए का गबन सामने आया है। ऐसे में अभी भी डाकघर में ग्राहकों के खाता की जांच हो रही है और आने वाले दिनों में यह गबन की राशि और बढ़ सकती है। डाक विभाग के सहायक अधीक्षक मनोहर लाल ने बताया कि जांच में अभी तक एक करोड़ 16 लाख रुपए का गबन सामने आया है। इसके बाद भी अभी तक पासबुकों की जांच चल रही है।