स्थापना दिवस को किसान -वैज्ञानिक संवाद एवं क्षेत्रीय किसान मेला के रूप में मनाया
तूफान मेल न्यूज,क़ुल्लू।
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर जिला टोंक (राजस्थान) के उतरी शीतोष्णा क्षेत्रीय केंद्र गडसा जिला कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) का 62वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंदर शौरी ने शिरकत की। संस्थान ने इस दिवस को किसान -वैज्ञानिक परस्पर संवाद एवं क्षेत्रीय किसान मेला के रूप में मनाया।

जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति ठाकुर सत्य प्रकाश अध्यक्ष भूटीको विवर्स सोसाइटी, डॉ शिवप्रकाश किमोथी सदस्य कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल नई दिल्ली ने भाग लिया।
मुख्य अथिति सुरेंद्र शोरी ने किसानों को संस्थान से जुड़कर संस्थान के पशु भेड़ और अंगोरा खरगोश के उन्नत पशु पालकर अपनी आजीविका बढ़ाने का निवेदन सभी उपस्थित किसानो को गया। शौरी ने कहा की किसानों पशुपालन ओर खेती आधारित मूल्य संवार्दित उत्पादों का निर्माण आजीविका में बढ़ोतरी के लिए करना चाहिए। उन्होंने सभी हिमाचल ओर राजस्थान सम्मानित प्रगतिशील किसानों को सुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस दौरान गडसा के लोगों के लिए खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपए देते हुई खेल के क्षेत्र मे नाम कमाने का निवेदन युवा को किया गया।

निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान द्वारा गडसा केंद्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुई जल्दी ही हिमाचल प्रदेश के किसानों को वर्तमान के हिसाब से वैज्ञानिक तरीके से भेड़पालन करने का निवेदन किया। निदेशक द्वारा अथितियों द्वारा सम्बोधित समस्या को भविष्य मे संस्थान द्वारा कार्य करने का भी आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर गडसा ओर अविकानगर से प्रकाशन भेड़पालन कैलेंडर, प्रसार पत्र, भेड़ ओर खरगोश के छोटे रेवड के लिए छोटा शेड मॉडल आदि का विमोचन अथितियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अथिति द्वारा भी भारत सरकार ओर राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुई किसानों को आगे आकर फायदा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में 550 से ज्यादा अनुसूचित जाति, जनजाति किसान हिमाचल प्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न जिले से भ्रमण पर आये आदि किसानो द्वारा भाग लेकर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन ओर प्रगतिशील किसानो के अनुभव, अथितियों ओर संस्थान के फार्म पशु को भ्रमण किया गया।
–विशेष रूप से उपस्थित रहे
डॉ विनय कुमार निदेशक राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसन्धान संस्थान ताबीज अजमेर, डॉ आर पुरुषोत्तम प्रभारी एनटीआरएस, डॉ अजय कुमार नोडल अधिकारी एससीएसपी, डॉ राजेंद्र पाल उपनिदेशक पशुपालन कुल्लू विभाग, डॉ देवेंद्र भंडारी वन ब्लॉक अधिकारी, डॉ आर के सिंह, इंद्रभूषण कुमार मुख्य प्रशासिनिक अधिकारी अविकानगर ओर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार तोमर निदेशक अविकानगर संस्थान द्वारा किया गया।
–प्रदर्शनी का अवलोकन किया
इस मौके पर मुख्यातिथि व अन्य ने कृषि ओर पशुपालन ओर उनसे विकसित उत्पादों की प्रदर्शनी का भ्रमण, छोटा ट्रैक्टर उद्घाटन, अविहिल भेड़ की नस्ल का किसान के लिए प्रसार ओर गडसा केंद्र के पशुओ की लाइव प्रदर्शनी का भ्रमण निदेशक द्वारा करवाया गया